अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार मालिनी अग्रवाल ने केन्द्रीय कारागार भूमि का अवलोकन किया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा चिकित्सालय से दूरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करावे
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार मालिनी अग्रवाल ने केन्द्रीय कारागार भूमि का अवलोकन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार मालिनी अग्रवाल ने अलवर में विभिन्न स्थानों पर केन्द्रीय कारागार अलवर के लिए भूमि का अवलोकन किया । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार अग्रवाल ने जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम एवं केन्द्रीय कारागार अलवर के अधीक्षक संजय यादव के साथ रामगढ तहसील के अग्यारा एवं अलवर तहसील के डढीकर तथा ठेकडा में कारागार स्थानांतरण हेतु भूमि का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने उपलब्ध सिवायचक भूमि एवं वहां के आवागमन के लिए कनेक्टिविटी निकटतम पुलिस थाने से दूरी जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालय जिला कलक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा चिकित्सालय से दूरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने पेयजल की उपलब्धता पर भी चर्चा की । उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करावे । इस हेतु पुलिस अधीक्षक का भी सहयोग लेवे । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम सुनीता पंकज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ठेकडा के कमाण्डेंट यशपाल त्रिपाठी उपखण्ड अधिकारी अलवर प्यारेलाल सोठवाल उपखण्ड अधिकारी रामगढ कैलाश शर्मा तहसीलदार अलवर कमल पचोरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।