देवास जिले में टी.बी. मुक्त भारत अंतर्गत घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे।

देवास जिले में टी.बी. मुक्त भारत अंतर्गत घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे।

देवास जिले में टी.बी. मुक्त भारत अंतर्गत घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे।

देवास जिले में टी.बी. मुक्त भारत अंतर्गत घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण मिशन टी.बी मुक्त भारत अंतर्गत देवास जिले में घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा हैं। नोडल अधिकारी क्षय (टीबी) कार्यक्रम डॉ शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत देवास जिले की सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए क्षय सर्वे कार्य चल रहा है। इस हेतु 10 टीमों का गठन किया गया है, जो देवास जिले के विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर लोगों का साक्षात्कार लेकर और क्षय रोग संबंधी कारणों की जानकारी ले रही है।  2 सप्ताह से अधिक खासी, बुखार,वजन में कमी रात को पसीना, बलगम में खून आना इत्यादि लक्षण पाए जाने पर मरीज के बलगम का नमूना एकत्र किया जाकर लैब में पहुंचाया जा रहा है। जिससे रोग का निदान किया जाएगा।