किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जानकारी
किसान भाइयों को बताया कि विपदा की घड़ी में किसान की खेती पर आया संकट बीमा कंपनी से टल सकता है
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जानकारी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ रैणी उपखंड क्षेत्र में किसान हित में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा रथ द्वारा किसानों को बीमा योजना की प्रमुख जानकारी दी गई। किसानों के बीच पहुंचे बीमा रथ के प्रतिनिधि कृषि पर्यवेक्षक लाला राम मीणा व नीरज मीणा ने ऋणी व गैर ऋणी किसानों को बीमा संबंधी जानकारी देकर उन्हें खरीफ फसल के दौरान होने वाली अप्रिय घटना से उभरने के लिए इसके फायदो की जानकारी दी। उन्होंने किसान भाइयों को बताया कि विपदा की घड़ी में किसान की खेती पर आया संकट बीमा कंपनी से टल सकता है। किसानों के लिए स्वच्छिक बीमा कराने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान 31 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकता है। कृषि पर्यवेक्षक नीरज मीणा ने बताया कि रैणी तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में फसल बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी।