मानसिक रूप से तनाव में आकर फाँसी के फन्दे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

परिजनो ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनो पहले हमारा बेटा एक मुस्लिम समुदाय की युवती को भगाकर ले गया था

मानसिक रूप से तनाव में आकर फाँसी के फन्दे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
अलवर राजस्थान

मानसिक रूप से तनाव में आकर फाँसी के फन्दे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर उधोग नगर थाना अन्तर्गत गाँव सैयद खेडली निवासी युवक दीपक वर्मा ने मानसिक रूप से तनाव में आकर फाँसी के फन्दे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना कि सूचना मृतक के परिजनो ने उधोग नगर थाना पुलिस को दी जिनकी इतला पर उधोग नगर थाना पुलिस मौके पहँघी और शव को अपने कब्जे मे लिया जिसको अलवर के सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी मे रखवाया परिजनो ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनो पहले हमारा बेटा एक मुस्लिम समुदाय की युवती को भगाकर ले गया था जिस पर मुस्लिम युवती के परिजनो ने उधोग नगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने कार्यवाही के दौरान युवक युवती को बरामद कर युवती को परिजनो के सुपुर्द कर युवक को जैल भेज दिया कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुस्लिम लोग बार बार घर पर आकर जान से मारने की धमकिया युवक व परिजनो को देने लगे व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करने लगे जिससे दलित परिवार के लोग मानसिक तनाव मे आ गये लड़की के परिजनों से मिल रही धमकियों के कारण दीपक मानसिक तौर पर परेशान हो गया । वह अपने कुएं पर नहाने के लिए गया था । इस दौरान भी लड़की के परिजनों ने उसका पीछा किया और जान से मारने की धमकियां दी । वह घर लौट आया । कुछ देर बार कूलर में पानी भरा और दरवाजा बंद कर मानसिक रूप से तँग आकर युवक दीपक वर्मा ने फाँसी के फन्दे से झूलकर आत्महत्या कर ली जिसको देखकर परिवार मे हाहाकार मच गया ।