टोंक खुर्द तहसील के ग्राम अमोना में रहने वाले युवक पर किया प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
टोंक खुर्द तहसील के ग्राम अमोना में रहने वाले युवक पर किया प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
टोंक खुर्द तहसील के ग्राम अमोना में रहने वाले युवक पर किया प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास।टोंकखुर्द के पास अमोना में रहने वाले युवक पर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि टोंकखुर्द पुलिस द्वारा हमारी सही रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही है। जिसको लेकर पीडि़त के परिजनों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी गुरूवार को आवेदन सौंपा। घायल संदीप मण्डलोई ने बताया कि गांव के ही जीवन पिता गंगाराम, मानसिंह पिता गंगाराम, गंगाराम पिता जयराम, सुमित पिता मानसिंह सभी निवासी ग्राम अमोना ने कुल्हाड़ी, तलवार, आदि धारदार हथियारों के साथ मारपीट की। संदीप ने बताया कि जब मे उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने जा रहा था तो मेरी मोटरसाइकिल पर आरोपियों ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे में गिर गया फिर मुझ पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। जिससे मुझे व मेरे भाई को भी चोट आई। उक्त घटना की रिपोर्ट जब थाने में दर्ज कराने गए तो पुलिस ने मामूली धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया। पीडि़त युवक ने कहा कि आरोपियों के हौंसले बुलंद है। आरोपियों से मुझे वे मेरे परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। शिकायकर्ता ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से मांग की है कि आरोपियों पर कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।