बुजुर्ग की हत्या कर फरार आरोपित को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

बुजुर्ग की हत्या कर फरार आरोपित को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना परिसर में मौजूद आरोपित रिकेश ध्रुव

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। चारामा से लगे ग्राम जैसाकर्रा में गुरुवार शाम को आपसी विवाद पर एक सनकी युवक द्वारा एक बुजुर्ग की गुरुवार शाम को हत्या व बीच-बचाव करने वाली नातीन को ईंट से वार कर गंभीर रुप से घायल करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी युवक को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार ग्राम जैसाकर्रा के पत्थर्रीपारा में छह जनवरी की शाम करीब छह बजे पड़ोस में रहने वाले आरोपी रिकेश ध्रुव अपने घर के छानी में चढ़कर शामलाल पडोटी को गाली गलौच कर रहा था। इसी बीच आरोपी अपने हाथ में रखे हंसिया व ईंटों से वार कर हत्या कर दिया। वहीं अपने नाना को बीच-बचाव करने आई युवती धनेश्वरी मण्डावी को भी ईंट से वार कर गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चारामा में हत्या एवं हत्या का प्रयास का अपराध धारा 302 व 307 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरख नाथ बघेल, एसडीओपी. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में आरोपी की पता तलाश में थाना चारामा प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर लगाकर रात्रि में ही लगातार प्रयास कर आरोपी के संभावित ठिकानो में पतासाजी किया गया। जिसमें आरोपी रिकेश ध्रुव डूबान क्षेत्र के ग्राम बारगरी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी में होने की सूचना पर रात्रि में ही दबिश देकर आरोपी रिकेश ध्रुव को हिरासत में लिया गया और आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी ने पूर्व विवाद की बात पर शामलाल पडोटी को हंसिया व ईंट से मारकर हत्या करना एवं धनेश्वरी को जान से मारने की नियत से सिर में ईंट से मारना बताया। आरोपी ग्राम जैसाकर्रा से सायकल में हंसिया को लेकर ग्राम बारगरी अपने भाभी अनुपा ध्रुव के घर आकर रहना बताया। आरोपी की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त होने वाले हंसिया एवं सायकल को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी रिकेश ध्रुव पिता शिवाराम ध्रुव उम्र 35 वर्ष निवासी जैसाकर्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चारामा पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध के आरोपी को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक थाना प्रभारी रविशंकर साहू, उप निरीक्षक रूपेंद्र पटेल, सउनि जयकरण सोरी, सउनि. छत्रपाल साहू, प्रआर कौशल साहू, प्रआर अजेन नरेटी, प्रआर रविन्द्र भूआर्य, आर हेमंत ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।