न्यू कॉलोनी में महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों कोतवाली पुलिस ने किया डिटेन, आरोपी ले कब्जे से चेन भी की बरामद
न्यू कॉलोनी में महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों कोतवाली पुलिस ने किया डिटेन, आरोपी ले कब्जे से चेन भी की बरामद
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने 20 दिन पूर्व न्यू कॉलोनी में महिला के गले सचेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों गुजरात के शामलाजी से किया डिटेन आरोपी के कब्जे से सोने की चेन की बरामद। डूंगरपुर डिप्टी मनोज सामरिया ने बताया कि 7 अगस्त को पंचाल स्ट्रीट निवासी रचना पत्नी राकेश पंचाल उम्र 34 वर्ष थाने में रिपोर्ट दी थी कि 7 अगस्त को अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने जाते समय 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए ओर मेरे गले में पहनी सोने की चेन को पीछे से झपटा मार कर भाग खड़े हुए थे कि रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मुखबिर तन्त्र व सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार मुल्जिम जिग्नेश पुत्र गोविंद खराड़ी निवासी हिम्मतपुर थाना श्यामलाजीजिला अरवल्ली गुजरात व भावेश पुत्र चन्दूलाल गमेती उम्र 22 साल निवासी टिटोई थाना श्यामलाजी जिला अरवल्ली गुजरात को किया डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमानो ने 21 जून 21 को कंगन एंव फैंसी स्टोर की दुकान में बैठी महिला से भी चेन स्नेचिंग की वारदात करना कबूला। अभियुक्त भावेश के खिलाफ हिम्मतपुर थाना श्यामलाजी में करीब 4 चेन स्नेचिंग के प्रकरण की वारदाते भी दर्ज है। पुलिस ने बताया कि मुल्जिमानो ने मोटरसाइकिल पर मोडासा में शराब तस्कर में पकड़ा जाना बताया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप दान,सउनि देवेंद्र सिंह, हैड कानि धर्मेंद्र सिंह,कानि मनगनलाल,सीसी टीवी केंद्र कानि सुरेंद्र सिंह,साइबर सेल अभिषेक मौजूद थे।