खड़ी जेसीबी में मारी ट्रोले ने टक्कर ग्रामीणों ने लगाया जाम
जेसीबी को ट्रेलर ने मारी टक्कर 9 घंटे लगा जाम 7 गिरफ्तार 15 बाइक जब्त
खड़ी जेसीबी में मारी ट्रोले ने टक्कर ग्रामीणों ने लगाया जाम
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
कोटडी भिवाडी़ अलवर देर रात कोटडी क्षेत्र के लिए पॉइंट पर बजरी लेने जा रहे हैं ट्रेलर में घर के बाहर खड़ी जेसीबी को टक्कर मार दी । मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने रोड को जाम किया । पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि यह घटना शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के आमल्दा गांव की है , कोटड़ी क्षेत्र में चल रही बजरी लीज से बजरी भरने जा रहे ट्रेलर ने रात्रि तकरीबन 11:30 बजे आमल्दा सरपंच के घर के बाहर रोड पर खड़ी जेसीबी को टक्कर मार दी जिस से पास में खड़ी बाइक भी जेसीबी के नीचे दब गई इस पर वहां मौजूद लोगो ने ट्रेलर को बीच सड़क ही रोक दिया और लोगो ने रास्ता जाम करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे । पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर समझाइश की पर लोगो ने जाम नहीं खोला मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना काछोला जहाजपुर शक्करगढ़ से जाब्ता बुलाकर बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया गया । रोड़ जाम लगाने वाले सात जनों को धारा 143 336 283 के तहत गिरफ्तार किया गया । घटनास्थल से करीब एक दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहनों को थाने ले जाया गया । इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।