ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 4 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,29 हजार380 रुपए किए जब्त

ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 4 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,29 हजार380 रुपए किए जब्त

ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 4 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,29 हजार380 रुपए किए जब्त

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए कोतवाली पुलिस ने 4 लोगो लिया हिरासत में। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी वे नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शास्त्री कॉलोनी में एक मकान में कुछ लो जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते मौके से चन्द्रशेखर पुत्र जयंतीलाल सोनी निवासी शास्त्री कॉलोनी,दीपक पुत्र अरविंद मेहता निवासी आदर्श नगर,नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी आदर्शनगर व प्रकाश पुत्र नानूराम मोची निवासी मोचीवाड़ा ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए पाए गए। जिन्हें हिरासत में लिया गया। मोके से 29 हजार 380 रुपए जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, कानि महावीर, सोहनलाल मय जाब्ता मौजूद थे।