कार ने सवारी से भरे ऑटो में मारी टक्कर, 7 अधिक लोगो हुए घायल
कार ने सवारी से भरे ऑटो में मारी टक्कर, 7 अधिक लोगो हुए घायल
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। कार ने सवारी से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर। जानकरी के अनुसार शहर के नजदीकी थाना गांव में मंगलवार देर शाम को एक कार चालक ने यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर में 7 अधिक लोग व एक बच्चा घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मोके पर थाना के ग्रामीणों ने निजी वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलो की इलाज जारी है। कार चालक मौके पर कार छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।