फोरलेन की सर्विसलेन पर पडी गिट्टी से एक महिला की मौत हो गयी

टोल कंपनी इस पर कोई मरम्मत कार्य करने को तैयार नही है इसके अलावा सिवरेज और वाटर लाईन टूटने से पानी की आपूर्ति भी बाधित है लेकिन इनकी कोई सुनवायी नही हो पा रही है

फोरलेन की सर्विसलेन पर पडी गिट्टी से एक महिला की मौत हो गयी
राजसमन्द राजस्थान

फोरलेन की सर्विसलेन पर पडी गिट्टी से एक महिला की मौत हो गयी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजसमन्द राजस्थान राजसमन्द उदयपुर गोमती फोरलेन पर कई स्थानों पर डिफैक्ट और टोल कंपनी की अकर्मण्यता के चलते आये दिन हादसे पेश आने के साथ ही ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है । इस संबध मे ज्ञापन प्रदर्शन प्रभारीमंत्री से निवेदन के साथ आये दिन ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । पसून्द पंचायत मे होकर गुजरने वाले फोरलेन की सर्विसलेन पर पडी गिट्टी से कई हादसे भी पेश आ चुके है । जिसमे एक महिला की मौत हो गयी थी । लेकिन टोल कंपनी इस पर कोई मरम्मत कार्य करने को तैयार नही है । इसके अलावा सिवरेज और वाटर लाईन टूटने से पानी की आपूर्ति भी बाधित है।लेकिन इनकी कोई सुनवायी नही हो पा रही है । जबकि टोल मैनेजर मरम्मत करवाने के बजाय धमकियां और ऊंची पंहुच की धौंस दिखा रहा है । जिससे लाचार होकर ग्रामीण अब उग्र आन्दोलन और हाईवे जाम की तैयारी कर रहे है । सरपंच द्वारा टोल कंपनी को भी इस मामले से अवगत करवा दिया गया था । लेकिन अपनी ऊंची पंहुच की मद मे टोल कंपनी किसी की भी सुनवायी नही कर रही है । ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रशासन की कान पर भी जूं नही रैंग रही है।जबकि हर समय बडे हादसों का खतरा बना हुआ है ।