शहर के मुख्य मार्गों पर अवैधानिक रूप से अवरोध एवं स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर व्ययसाय/अतिक्रमण हटाने हेतु चला अभियान।

शहर के मुख्य मार्गों पर अवैधानिक रूप से अवरोध एवं स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर व्ययसाय/अतिक्रमण हटाने हेतु चला अभियान।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 04 जून/मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कर अधीक्षक नगर पालिका ए.एम. आब्दी के नेतृत्व में अवर अभियन्ता राज कुमार राज, अवर अभियन्ता (जल) पंकज कुमार वर्मा, सफाई निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, प्रभारी निर्माण लिपिक कपिल श्रीवास्तव, प्रभारी किराया लिपिक दिनेश सिंह, ट्रान्सपोर्ट प्रभारी, दीपक कुमार राव, एस.आई. सै0 नियाजी हुसैन पुलिस बल के साथ एवं पालिका कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र में कोतवाली नगर से जिला अस्पताल के सामने पंजाबी मार्केट होते हुए गया प्रसाद चौराहा से घण्टाघर से मेजरगंज चौराहा होते हुए बायीं पटरी होते हुए घण्टाघर से सब्जीमण्डी रोड, लखनऊ नाका ओवरब्रिज से बायी पटरी होते हुए सब्जीमण्डी शनिदेव गली से अस्पताल चौराहा होते हुए कोतवाली 

नगर तक सड़क/सड़क की पटरियों से अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के किनारे अस्थायी रूप से फल सब्जियों के लगभग 55 ठेलों को हटवाया गया। 09 अद्द छोटे बोर्ड/होर्डिंग, 11 ठेलों पर लगे तिरपाल को भी हटवाया गया तथा ठेला वालों एवं दुकानदारों को अतिक्रमण न करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान को नगर पालिका परिषद एवं पुलिस बल के सहयोग से जब तक समस्त मार्गों से अतिक्रमण न हट जायं तक अभियान को चलाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिये गये हैं।