देवास जिले में आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई ।
कार्रवाई में देशी मदिरा बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार, जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 80 हजार रूपये।
देवास जिले में आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई ।
कार्रवाई में देशी मदिरा बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार, जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 80 हजार रूपये।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मक्सी रोड़ पर सिया के पास एक बीना नंबर की जुपिटर वाहन से अवैध रूप से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 50 पाव का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 80 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सनत ओझा आदि सम्मिलित थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।