अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष को जप्त किया
अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
गोविन्दगढ़ अलवर गोविंदगढ़ पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान की पालना में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा शिवशंकर शर्मा उ. नि. थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ के नेतृत्व में अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस जाप्ता सरकारी कालेज गोविन्दगढ के पास पहुचा जहां पर एक व्यक्ति मुखवीर के द्वारा बताए हुलिये का आता दिखाई दिया जो कि पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसे जाप्ते की मदद से पकड़ कर चेक किया तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष मिला इस सम्बन्ध मे उक्त शक्स से देशी कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस को अपने कब्जे मे रखने बाबत लाईसेन्स व परमिशन के बारे मे पूछा तो नहीं होना बताया । जिसका कृत्य अपराध धारा 3/25 आर्मस एक्ट का बनना पाया जाने पर मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र नारायण जाति जाटव उम्र 33 साल निवासी साहनका थाना सीकरी जिला भरतपुर के कब्जे से मिला अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूष को जप्त किया ओर मुलजिम ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया ।