जैन टीटी कॉलेज के शिक्षकों की सतर्कता के चलते एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा
आरोपी को परीक्षा देने के मिले थे 10 हजार आरोपी के पिता है शिक्षक पकड़े जाने पर रोने लगा
जैन टीटी कॉलेज के शिक्षकों की सतर्कता के चलते एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा सोमवार को आयोजित हुई । इस दौरान शहर के जैन टीटी कॉलेज के शिक्षकों की सतर्कता के चलते एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया । आरोपी जोधपुर का रहने वाला है । कॉलेज की सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉं. अनीता सोनी ने बताया कि सुबह पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई थी । तभी हमें पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली की हमारी कॉलेज में कोई फर्जी अभ्यर्थी पेपर दे रहा है । जिस पर वह स्वयं 2 पर्यवेक्षकों के साथ कमरों में पहुंची और अभ्यर्थियों की जांच की । एक रूम में 1 अभ्यर्थी जोधपुर निवासी मुकेश विश्नोई संदिग्ध लगने पर उससे हस्ताक्षर करवाए गए । वह दोसा जिले के मुकेश मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था । जब दस्तावेजों से उसके हस्ताक्षर मिलाए गए तो वह मैच नहीं हो पाए । ऐसे में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया । जिसके बाद उसे एक एप्लीकेशन लिखवाई गई है । जिसमें उसने बताया है कि वह दौसा जिले के गौरव मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था । प्रिंसिपल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है ।