हनुमान अष्टमी पर श्री खेड़ापति सरकार निकले नगर भ्रमण पर, जाना भक्तों का हाल

हनुमान अष्टमी पर श्री खेड़ापति सरकार निकले नगर भ्रमण पर, जाना भक्तों का हाल

हनुमान अष्टमी पर श्री खेड़ापति सरकार निकले नगर भ्रमण पर, जाना भक्तों का हाल
हनुमान अष्टमी पर श्री खेड़ापति सरकार निकले नगर भ्रमण पर, जाना भक्तों का हाल
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। 27 दिसंबर को एमजी रोड़ स्थित श्री खेड़ापति मारुती मंदिर पर श्री हनुमान अष्टमी महापर्व के उपलक्ष्य में बाबा का दिव्य श्रृंगार हुआ। प्रात: 5.30 बजे भव्य प्रभात फेरी निकली, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंची। श्री खेड़ापति सरकार ने नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जाना। प्रभात फेरी में आकर्षण का केन्द्र बाबा की फूलों से सजी बग्गी व साथ में कलाकार जो बड़े ट्राले पर भजन-कीर्तन करते निकले। शहरवासियों ने प्रात: घरों से निकलकर श्री खेड़ापति सरकार की पूजन व आरती कर आशीर्वाद लिए। मंदिर पर आए भक्तों को लड्डुओं की महाप्रसादी का वितरण किया गया। रात्रि 8.30 बजे महाआरती हुई। हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के आकर्षक श्रृंगार, माँ शबरी व भगवान श्रीराम की अलौकिक रंगोली का दर्शन लाभ लिया। उक्त कार्यक्रम श्री खेड़ापति सरकार भक्त मण्डल द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।