राजधानी में स्थापित होगी प्रथम सीडीएस जनरल रावत की अष्टधातु प्रतिमा
- शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में श्री राजपूत महापंचायत अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह ने की घोषणा
- पूर्व सैनिक सत्यपाल सिंह भदौरिया को बनाया लौह संग्रहण संयोजक
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री राजपूत महापंचायत द्वारा भोजपुर क्लब में शहीदों के सम्मान में विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा के मुख्य अतिथि शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह थे। श्रद्धांजलि सभा शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। सीडीएस बिपिन रावत, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जीवनी पर विशेष पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सीडीएस बिपिन रावत के रिश्तेदार जनरल टीपीएस रावत, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह, माता श्रीमती उमा सिंह, कर्नल वीपी सिंह समेत उपस्थित सैन्य अधिकारियों और श्री राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष कुवंर राघवेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने शहीदों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए नमन करते हुए याद किया। सभा में शहीद सीडीएस बिपिन रावत के रिश्तेदार जनरल टीपीएस रावत, ब्रिगेडियर शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, एयर कोमोडोर मृगेंद्र सिंह, एयर कमोडोर उदय सिंह, कर्नल पीके सिंह, कर्नल योगेंद्र सिंह भदौरिया, कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह, कर्नल रमेश सिंह आदि सैन्य अधिकारी सम्मिलित रहे। श्रद्धांजलि सभा में नरसिंहगढ़ विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह, अरुणेश्वर शरण सिंहदेव, अभय सिंह परमार, लोकेंद्र सिंह चौहान, यादवेंद्र सिंह तोमर, दिनेश सिंह भदौरिया, अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह चौहान, हरिओम सिंह बना, जय सिंह, ब्रजभान सिंह सिकरवार, रोबिन सिंह सेंगर, रामवीर सिंह भदौरिया, शिवा सेंगर, सत्यनारायण सिंह, अभिजीत सिंह परमार, ब्रजभूषण सिंह भदौरिया, राजीव, राजेंद्र सिंह राजावत, युवराज सिंह बिसाखेड़ी, सचिन सिंह बघेल, योगेंद्र सिंह चावड़ा, राघवेंद्र सिंह चावड़ा, गोपाल सिंह चौहान, त्रिभुवन सिंह, निशा सिंह, राधा सिंह, संध्या सिंह, ममता सिंह, रीमा सिंह, रमा सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।