शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आनंद उत्सव का हुआ आयोजन

आनंद उत्सव में बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरूष एवं बुजुर्गगण भी कर रहे हैं सहभागिता

शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आनंद उत्सव का हुआ आयोजन
शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आनंद उत्सव का हुआ आयोजन 
जिले में आनंद उत्सव 2023 का उत्साहपूर्वक किया जा रहा है आयोजन  
आनंद उत्सव में बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरूष एवं बुजुर्गगण भी कर रहे हैं सहभागिता
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी 2023 के मध्य आनंद उत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है।आनंद उत्सव अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, महिलाएं, पुरूष एवं बुजुर्गगण भी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। इसी के तहत आज श्रीमती पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव का आयोजन कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, श्री विक्रम सिंह पवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डॉ समीरा नईम, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।
 कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आनंद उत्सव के माध्यम से अपने अंदर सकारात्मक उर्जा को बढ़ाना है। सभी नागरिकों के मन में आनंद का भाव बना रहे। उन्होंने कहा है कि आनंद उत्सव के माध्यम से हमारे अंदर अच्छी आदत को विकसित करें यह हैबिट फ्यूचर में हमें और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी, जिससे हम सभी काम अच्छे से कर सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह पवार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों का ध्यान रखते हैं। वे उनके सुख और दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं l यह मुख्यमंत्री जी की ही सोच है कि उन्होंने विचार किया कि प्रदेश के हर नागरिक, महिला पुरुष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी के मन में आनंद का भाव कैसे बोया जाए। इसके लिए उन्होंने आनंदम विभाग बनाया। इस विभाग के माध्यम से कई गतिविधियां आयोजित कर प्रदेशवासियों को के मन में आनंद का भाव संचार किया जा रहा है।
इस दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी,  श्री विशाल शिन्दे, प्राचार्य डॉ. शोभा सुद्रास, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मनीष पारिख, श्री ओम जोशी, श्री मदनलाल कहार, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्रीमती राखी झालानी, श्री ऋतू सावनेर, श्री नयन कानूनगो, श्री मुस्तफा एहमद, श्रीमती विनीता व्यास थे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चरणों मे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। तदोपरांत स्वागत भाषण एवं आंनद विभाग का परिचय आनन्द विभाग की समन्वयक डॉ समीरा नईम द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मधुर गीतों की प्रस्तुति श्री जुगलकिशोर राठौर एवं टीम के दी गयी। इसके बाद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। जिसमें 35 से 65 वर्ष की लगभग 60 से अधिक महिलाओं ने अपने बचपन को याद करते हुए आनंद उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर आनंद की अनुभूति की । प्रतियोगिताओं में रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, बैलून गेम, म्यूजिकल चेयर रेस , रस्सा खींच, लंगड़ी दौड़ तथा मटकी फोड़ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निम्नानुसार में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया जिसमें चेयर रेस में श्रीमती वीणा महाजन प्रथम, सुश्री अंजली वर्मा द्वित्तीय,  जलेबी रेस में सुश्री हीना राठौर प्रथम, मटकी फोड़ में श्रीमती वीणा महाजन प्रथम, बैलून गेम प्रतियोगिता में श्रीमती राखी झालानी प्रथम स्थान पर रही I इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी ने अपनी सारी परेशानियों को भूलकर आनंद उत्सव को वास्तविकता में जिया। उत्साह इस तरह का था की सभी महिलाओं ने जोरशोर से सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर पुरुस्कार प्राप्त किये और जीवन को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया की अगर हौसला हो तो कुछ भी किया जा सकता है। आनंद उत्सव के आयोजन के पश्चात पुरुस्कार वितरण किया गया । उक्त आयोजन आनंद विभाग की जिला टीम समन्वयक डॉ समीरा नईम के मार्गदर्शन में जिला टीम सदस्य, डॉ विजय वर्मा, डॉ गजेंद्र शर्मा, श्री दीपक शुक्ला, सुश्री हिना राठौर, सुश्री कृपाली राणा, श्रीमती आशा पटेल, श्रीमती प्रतिभा द्वारा संचालित कर सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. समीरा नईम द्वारा किया गया तथा संचालन डॉ विजय वर्मा द्वारा किया गया ।
उल्लेखनीय है कि राज्य आनंद विभाग द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आंनद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लोकपरम्परा एवं सामूहिक सहभागिता के इस उत्सव में, समाज के सभी वर्गों की भागीदारी व आंनद को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, गीत आदि को शामिल किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में देवास जिले के आनंद विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान , डॉ समीरा नईम, समन्वयक राज्य आनंद संस्थान के मार्गदर्शन में पूरे जिले में  आनंद उत्सव मनाया जा रहा है । आनंद उत्सव में बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरूष एवं बुजुर्गगण भी कर रहे हैं सहभागिता