जिला सीईओ पीएम आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचा कोलमी

जिला सीईओ पीएम आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचा कोलमी
जिला सीईओ पीएम आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचा कोलमी

अनूपपुर मध्य प्रदेश से दीपक केवट

अनूपपुर|

जैतहरी प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोलमी मे जिला सीईओ अभय सिंह ओहारिया सहित जनपद सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा ने शुक्रवार को कोलमी के टोलों में भ्रमण कर आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया| जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वैसे हितग्राही जिनका प्रथम व द्वितीय किस्त प्राप्त कर लेने के बावजूद भी आवास कार्य पूर्ण नहीं किया वैसे हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने को लेकर नोटिस देने का चेतावनी दी साथ ही दस दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया| प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही आवास हितग्राहियों को यह निर्देश दिया  कि जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराएं  उन्होंने कहा कार्यवाही से बचने के लिए आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय के  साथ पूर्ण करने की बात कही आवास निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि का उपयोग आवास निर्माण कार्य करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ उठाने की भी बात कही| बता दें गांव में 28 हितग्राही ऐसे हैं जिनको प्रथम,द्वितीय किस्त की भुगतान होने के बावजूद पिछले दो-तीन सालों से आवाज का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करा रहे किसी का पेलेंथ लेविल तो कोई टॉप या डोर लेवल तक  निर्माण कराकर अधूरा छोड़ रखा है आवास की राशि निकालकर किसी अन्य कार्य में खर्च कर दिया या फिर बनाना नहीं चाहता | गांव के आवास हितग्राहियों  से निर्माण कार्य की जानकारी ली बताया कि आवास निर्माण कार्य तहत मनरेगा योजना से मिलने वाले मजदूरी का भी लाभ आवास योजना के लाभार्थी ग्रामीण उठाएं| साथ ही साथ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी पक्की आवास तैयार कर प्रधानमंत्री के ग्राम विकास के सपनों को साकार करें| इस दौरान पंचायत सचिव पुष्पेंद्र पांडे रोजगार सहायक आशीष कुमार मिश्रा मुखिया राजू प्रसाद पनिका उपसरपंच अजय उपाध्याय  पंचों सहित हितग्राही उपस्थित रहे|