भगवान श्री कृष्ण के उपदेश्य अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के लिए प्रेरणादायक-भगोरा
भगवान श्री कृष्ण के उपदेश्य अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के लिए प्रेरणादायक-भगोरा
पूर्व सांसद ने दी जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर वागड़वासियो को शुभकामनाए
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर।गीता में भगवान श्री कृष्ण के उपद्देश्य आज भी हमारे जीवन मे प्रासंगिक है जो हमे लोक मंगल के लिए प्रेरित करते है यह उदगार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने 29 अगस्त को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर वागड़वासियो को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक उपद्देश्य के साथ कर्त्तव्य परायणता, जीवन का शाश्वत सत्य ओर स्वार्थरहित लोकोपकार से भी परिचय कराते है उनका व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। पूर्व सांसद ने कहा कि श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का जो सन्देश दिया उसकी प्रासंगिकता युगों-युगों तक बनी रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते त्यौहार को मनाएं।