शीतलनाथ जिनालय के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई उमड़े श्रद्धालु
शीतलनाथ जिनालय के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई उमड़े श्रद्धालु
1. शीतलनाथ जिनालय के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई उमड़े श्रद्धालु
दीपाँकुर चौहान केकड़ी ।कस्बे के अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ जिनालय में मंगलवार को प. पू. आ. भ यशोवर्मजी महाराजा के आज्ञावर्ती प. पू. विवेक माला श्रीजी म. सा. की शिष्या प. पू. विशेषमाला श्रीजी म. सा. आदि थाना 10 की निश्रा में धूमधाम से मंदिर की 11वीं ध्वजा चढ़ाई गई |
जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ के खेमचंद ताथेड़ ने बताया कि इससे पूर्व मंगलवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ इसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार रंग लाल एंड पार्टी ने परमात्मा बनी जाशे मारो आत्मा, ढोल नगाड़ा बजा करे,चिंतामणि मरी चिंता चूर, पारस प्यारा लागो, नाम है तेरा तारण हारा... आदि भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया | मंगलवार सुबह 9.15 बजे खिड़की गेट से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे लाभार्थी परिवार सहित सकल श्री संघ ध्वजा को लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिनालय मे पहुचे |
तत्पचात विधिवत सत्तरभेदी पूजा का आयोजन हुआ | इसमें 17 प्रकार की पूजा कराई गई 9वी पूजा मे मुहूर्त के अनुसार ठीक 12.38 बजे हर्ष के साथ जिनालय के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी मीडिया प्रभारी योगेश ताथेड़ ने बताया कि इस वर्ष ध्वजा चढ़ाने का धर्मलाभ नवीन कुमार विपुल कुमार ताथेड़ परिवार को मिला |
संघ की ओर से स्वामीवात्सल्य का आयोजन सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में हुआ | इस दौरान संघ मंत्री महेंद्र कुमार धम्माणी, लालचंद ताथेड़, जीतेन्द्र सिंघवी, राजेंद्र धुपिया,रिखबचंद धम्माणी,पारसमल सोनी, खेमचंद लोढ़ा, निर्मल ताथेड़, लाभचंद धुपिया, गौत्तम ताथेड़, उमराव मैडतवाल, उदयसिंग संचेती, अमित ताथेड़, अमित धुपिया,शीतल ताथेड़, राजकुमार ताथेड़, हंसराज बाठिया, महावीर सेठी, नोरत मल सेठी, मुकेश धूपिया, धर्मीचंद सेठी, सुभाष चोरडिया, शांतिलाल चोरडिया, अभय बाठिया सहित नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सुमित धुपिया और अनेक श्रावक श्राविका मौजूद रहे संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार धूपिया ने सबका आभार जताया और बताया की मंगलवार रात्रि मे अद्यात्मिक भक्ति का विशिष्ट आयोजन भी रखा गया हैँ |