अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 10 युवा और युवतियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 10 युवा और युवतियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर...वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन (नोडल अधिकारी एएचटीयू) के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05/07/22 को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की थाना क्षेत्र काशीपुर में स्थित प्रिया माल में काफी समय से लोगो द्वारा कैफे के नाम से अलग- अलग कैबिन जैसे खोलकर पर्दे लगाकर उनके अन्दर अनैतिक कार्य सरेआम कराया जा रहा है जिससे शापिंग माल में आने वाले महिलाओं व बच्चो को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अक्सर युवा व युवतिया कैबिनों में बैठकर अश्लील हरकते करते है और शहर का महौल काफी खराब हो रहा है। इस पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना काशीपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रिया माल काशीपुर में छापा मारी की गई तो बादशाह नाम से खोले गये कैफे के अन्दर युवक व युवतिया अनैतिक कार्य करते पाये गये व मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। जिस पर कैफे के संचालक सहित कुल 10 युवक व युवतियों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।