श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

जौनपुर-आज दिनाँक 5 जुलाई 2022 प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती केवटनी महराजगंज जौनपुर में हुए अग्निकांड में झुलसे अखिलेश विश्वकर्मा का चल रहे उपचार में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जौनपुर की टीम व विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राम आसरे विश्वकर्मा राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश महा सचिव पहुंचे लोगों द्वारा अखिलेश विश्वकर्मा से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया अखिलेश ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है किसी तरह से लोगों के सहयोग मेरा इलाज चल रहा है।इसी कड़ी में इलाज हेतु श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर के अपील पर भारत के विभिन्न कोने कोने (उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात मध्यप्रदेश जबलपुर) से विश्वकर्मा समाज द्वारा पीड़ित के इलाज हेतु भेजे गए धनराशि से आज राशि 50000रु.(पचास हजार रुपया) का चेक अखिलेश विश्वकर्मा को प्रदान किया बाकी शेष बची धनराशि भी मृतक सुरेश विश्वकर्मा के दोनों बच्चे जिनकी उम्र 5 साल v 2 साल है के नाम फिक्स डिपाजिट के तौर पर जमा किया जाएगा जिससे भविष्य में बच्चो के काम आए आवश्यक पड़ने पर अखिलेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए पुनः सहयोग की कैंपेन चलाई जाएगी जिसमे आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी तथा श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड आजमगढ़ टीम के अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा ,प्रवीण विश्वकर्मा ,राकेश विश्वकर्मा गायक, योगेश जी व उनके सहयोगियों द्वारा एकत्रित धनराशि 16500₹ राशि के प्रतिनिधि राम आसारे विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल द्वारा 16500 रु नगद प्रदान किया ।मौके पर जौनपुर टीम से बी.पी. विश्वकर्मा सचिव विपिन विश्वकर्मा, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ रविन्द्र विश्वकर्मा, शशि विश्वकर्मा ,स्वतन्त्र सोनी उपस्थित रहे।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर आप सभी दानदाताओ (उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश हरियाणा समेत अन्य प्रदेश से सहयोगी साथियों एवम सामाजिक संगठन) के प्रति कोटि कोटि आभार एवम धन्यवाद प्रकट करती है।