डीएसटी टीम की एक ओर कार्यवाही,अवैध 200 जिलेटिन छडे,98डेटोनेटर, वायर,डायनेमो किए जब्त, एक आरोपी को किया डिटेन
डीएसटी टीम की एक ओर कार्यवाही,अवैध 200 जिलेटिन छडे,98डेटोनेटर, वायर,डायनेमो किए जब्त, एक आरोपी को किया डिटेन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।डीएसटी टीम ने मंगलवार को एक गेरेज पर कार्यवही करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री की जब्त कर एक आरोपी किया डिटेन। डीएसटी टीम हैड कानि नवीन कुमार ने बताया कि जिले में अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली सागवाड़ा थाना सक्षेत्र सर्कल के गलियाकोट मोड़ पर एक गेरेज अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री पड़ी हुई है। जिस पर डीएसटी टीम ने मुखबिर सूचना पर गेरेज 200 जिलेटीन छडे,98 डेटोनेटर, वायर,डायनोमो सहित आरोपी अयूब पुत्र अब्दुल कयूम निवासी बीगोद जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर सागवाड़ा पुलिस को किया सुपुर्द। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हेड कानि नवीन कुमार, कानि महावीर,मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद थे।