थानाधिकारी रामकिशोर को 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गयी दर्ज प्रकरण में समझौता करवाने एवज में रिश्वत ली
थानाधिकारी रामकिशोर को 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर एसीबी जयपुर की टीम ने भिवाड़ी के शेखपुर थाने पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी रामकिशोर को 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया । एसीबी का कार्यवाही से थाने में हड़कंप मच गया । वहीं कार्यवाही की सूचना पर थाने के बाहर भी लोग कार्यवाही को देखने के लिए एकत्रित हो गए । एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में समझौता करवाने तथा एफआर लगाने की एवज में थानाधिकारी रामकिशोर द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है । एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई ने अति पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया । उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक पुलिस निरीक्षक प्रीती चेची भंवर सिंह एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी उपनिरीक्षक थानाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया । एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉं. विष्णुकांत के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा ।