अनाथों को लूटने वाली एक दम्पत्ति को पुलिस ने पहुँचाया थाने में हवालात की सलाखों के पीछे

अनाथों को लूटने वाली एक दम्पत्ति को पुलिस ने पहुँचाया थाने में हवालात की सलाखों के पीछे

अनाथों को लूटने वाली एक दम्पत्ति को पुलिस ने पहुँचाया थाने में हवालात की सलाखों के पीछे

:टीवी सीरियल देख बनाई थी दम्पत्ति ने योजना, अनाथों के खातों से 1 लाख रूपये से भी ज्यादा की रकम को उड़ाने की सफल योजना

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा थाना सर्कल में धोखाधड़ी से अनाथों के खातों से 1 लाख 2 हज़ार रुपये उड़ाने के मामले में एक नाई दम्पत्ति को सागवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धोखाधड़ी की शिकार, अनाथ प्रियंका ने 1 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वानियाप गाँव निवासी भरत नाई और उसकी पत्नी रेखा ने उनके माता पिता की मौत के बाद किस तरह से प्रार्थी प्रियंका के घर आए और सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए सहायता करने का भरोसा देकर झांसे में लेकर लूट लिया।रिपोर्ट में प्रियंका ने बताया कि सबसे पहले नाई दम्पत्ति द्वारा सहयोग देते हुए सागवाड़ा की एक बैंक में खाता खुलवाया गया इसके एवज में 5 हज़ार की राशि भरत नाई ने उन अनाथों से वसूली,खाता खुलने पर बैंक द्वारा जारी चैक बुक में से कुछ चेकों पर बैंक से रुपये निकलवाने जे नाम पर एडवांस में अनाथ से सिग्नेचर करवा लिए।श्रम विभाग से जैसे ही 2 लाख रुपये खाते में आये उसमे से चैक और एटीएम द्वारा भरत नाई ने 1 लाख 2 हज़ार की राशि निकाल ली। 1 लाख रूपयों की राशि की एफडी हो चुकी थी जिससे उस राशि को नाई दम्पत्ति निकालने में असफल रही।पूछताछ में भरत नाई ने बताया कि वानियाप गाँव मे एक किराणा समान की दुकान चलाते हुए टीवी सीरियल देख कर अनाथों को लूटने की प्रेरणा लेकर अनाथों को धोखाधड़ी से लुटने की योजना बनाई।