अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी की कार्यवाही, एक जेसीबी मशीन, कम्प्रेशन ट्रेक्टर सहित दो लोगों किया डिटेन

अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी की कार्यवाही, एक जेसीबी मशीन, कम्प्रेशन ट्रेक्टर सहित दो लोगों किया डिटेन

अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी की कार्यवाही, एक जेसीबी मशीन, कम्प्रेशन ट्रेक्टर सहित दो लोगों किया डिटेन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। डीएसटी टीम अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते एक जेसीबी मशीन, कम्प्रेशन ट्रेक्टर सहित दो लोगों किया डिटेन। डीएसटी टीम हैड कानि नवीन कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली ग्राम पंचायत सरोदा के केशरपुरा गांव में चारागाह भूमि पर अवैध रूप से क्वार्ट्ज़ पत्थर की जेसीबी से खदान बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर डीएसटी टीम द्वारा रात्रि करीब 12 बजे केशरपुरा पहाड़ी पर मौके से एक एक जेसीबी मशीन, कम्प्रेशन ट्रेक्टर बिना नम्बरी मिला तथा जेसीबी चालक ने राजू पुत्र लालू माल निवासी जेतना व कम्प्रेशन टट्रेक्टर चालक मदन पुत्र भीमाराम विश्नोई निवास नोखड़ा तहसील फलोदी जिला जोधपुर का होना बताया। मौके पर क्वार्ट्स पत्थरो की खुदाई की हुई थी। जी पर जेसीबी व कम्प्रेशर को पुलिस चौकी सरोदा में खडेकरकर दोनों वाहनों के चालको को डिटेन कर पुलिस थाना सागवाड़ा को किया सुपुर्द। पुलिस ने बताया कि उक्त खनन प्रदीप चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जाना पाया गया। सोमवार को खनिज विभाग के वरिष्ठ खनिज कार्यदेशक शांतिलाल व टीम मौके पर पहुँच कर अवैध खनन का मुआयना कर खनन विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कानि नवीन कुमार, कानि महावीर,यशपालसिंह,चालक पंकज मौजूद थे।