*श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कम्बल वितरण*
रायबरेली के सताओ विकासखंड में श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कंबल वितरण का आयोजन
*श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कम्बल वितरण*
रायबरेली के सताव विकास खंड के
दल्ली खेड़ा में श्री काली बाबा के पवित्र धाम में श्री काली बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन हुआ तत्पश्चात सी डी एस रावत जी एवं उनके अन्य साथियों को सभी हवन परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।इसके बाद कवि विनोद पागल जी का काव्य पाठ हुआ फिर 101 गरीब और असहाय लोगो को कम्बल वितरित किए गए मुख्य आयोजन करता विवेक दीक्षित जी ने यह जानकारी की ऐसे कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे समितिि से जो भी सहयोग गरीबों के हित में होगा लगातार जारी रहेगा गरीबों की सेवा ही समिति का उद्देश्य है
इस मौके पर श्री विवेक दीक्षित जी , रोहित दीक्षित ,श्री गिरजा शंकर दीक्षित , अंकित बाजपेई,सौरभ वाजपेई, आराध्य बाजपेई, प्रखर अवस्थी, चंद्रकांत त्रिवेदी शिवांश, राम ,आदर्श, अशोक बाजपेई रमाशंकर महेंद्र नाथ उपस्थित थे