पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद किया

अवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है इसका परिवहन एक ट्रक में किया जा रहा था मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक भी जब्त कर लिया है

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद किया
कोटा राजस्थान

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कोटा राजस्थान कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद किया है इस अवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है इसका परिवहन एक ट्रक में किया जा रहा था मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक भी जब्त कर लिया है दोनों आरोपी कोटा जिले के ही निवासी हैं बपावरकलां थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से शराब के संबंध में सूचना मिली थी ऐसे में मेगा हाईवे बारां झालावाड़ पर नाकेबंदी की गई और वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान थाने के सामने से ही सोमवार देर रात 9:00 बजे एक ट्रक गुजर रहा था जिस रोककर पूछताछ की गई इस पर ट्रक चालक और खलासी दोनों संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक की जांच की जिसमें शराब का जखीरा बरामद हुआ बाद में इन पेटियों को खोल कर देखा गया तो उनमें भारी मात्रा में शराब मिली पेटियों में करीब 21,120 पव्वे मिले पुलिस ने बताया कि आरोपियों में ट्रक चालक अनंतपुरा कोटा शहर के अमरकुआं निवासी देवलाल गुर्जर और खलासी मोडक अमरकुआं के कुकड़ाकलां निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत है पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक रूप से बारां से शराब लाना बताया है जिसको झालावाड़ में सप्लाई देना था पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।