कुँआ ढुढि से डुंगर सारण रोड पर अज्ञान वाहन की टक्कर से एक की मौत l
कुँआ ढुढि से डुंगर सारण रोड पर अज्ञान वाहन की टक्कर से एक बाइक सवारकी मौत एक घायल l
कुँआ ढुढि से डुंगर सारण रोड पर अज्ञान वाहन की टक्कर से एक की मौत l
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ ---- कुँआ थाना अंतर्गत कुआ से ढुढि डुंगर सारण रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक रमेश लाला का पाव फ्रेकचर हो गया ओर बाइक के पीछे बैठे राकेश पिता हीरा निवासी गाड़िया ग्राम पंचायत लिमडिया की मौत हो गई l दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कुँआ थाने की पुलिस मोके पर पहुची l ओर दोनों घायलो को कुँआ पी एच सी लाये जहा पर प्राथमिक उपचार कर रमेश लाला को रेफर कर दिया l ओर राकेश पिता हीरा को डाक्टर ने मृत् घोषित कर दिया ओर लाश को कुँआ पुलिस की मुजूदगी मे मोर्चरि मे रखवाया इस दोरान कुँआ थाने के ए एस आई रामलाल मीणा, हेड कास्टेबल वीरेंद्र कुमार, राजमल परमार, छत्तर सिंह मौजूद रहे l घटना की सूचना मिलते ही मृतक के ओर घायल के परिवार जन कुँआ स्वास्थ केंद्र पहुँचे l लिमडिया सरपंच पति रतन लाल ताबियाड, पूर्व सरपंच पति सूरजमल भाभोर, वार्ड पंच, लक्ष्मण लाल भाभोर, उप सरपंच शम्भू लाल, पूर्व वार्ड पंच वेलचन्द, मानशंकर डेन्डोर, कालूराम ननोमा, मोहन लाल ओर परिवार जन कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुँचे l