सैनिकों के गांव में बुजुर्गों एवं समाजसेवियों का हुआ सम्मान
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। देवास-मक्सी रोड़ स्थित गांव कनासिया में सम्मान समारोह
सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज एवं आस्था मंच मालवांचल के संरक्षक लीलाधर देथलिया ने बताया कि मुखपत्र खाती दर्पण एवं आस्था मंच मालवा अंचल के संयुक्त तत्वाधान स्वर्गीय श्री हरिचरण नेताजी की स्मृति में आठवीं पुण्यतिथि पर मालवांचल की 25 विभूतियों का सम्मान समारोह एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह भगवान जगदीश्वर महादेव मंदिर कनासिया में कलश रोहण एवं ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुआ। श्री देथलिया ने बताया कि हमारा गांव भारत में सैनिकों के गांव के नाम से जाना जाता है। क्योंकि हमारे गांव में अधिकांश घरों के लोग सेना में ही कार्यरत है। इसलिए इस गांव को सैनिकों का गांव कहा जाता है। हमें गर्व है कि हम ऐसे गांव में रहते हैं। खाती दर्पण त्रैमासिक पत्रिका और आस्था मंच मालवांचल द्वारा अनेक प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। इस वर्ष समाजसेवी और बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता राधेश्याम चौधरी ने की। विशेष अतिथि मानस मर्मज्ञ आनंद गिरि, श्री राम शरणम आश्रम के इंदर सिंह नागर, गिरिराज मंडलोई, दीपक कुरावन, मुकेश पढ़ाना, विष्णु आर्य, अशोक पटेल, नन्नूलाल कासन्या, ठाकुर प्रसाद वर्मा, बलराम सिंह वर्मा, जगदीश वर्मा एवं गौरीशंकर पटेल आदि उपस्थित थे। सम्मेलन के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत सहित समस्त शहीदों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। संचालन वारिस अली ने किया। आभार ओमप्रकाश पटेल ने माना। उक्त जानकारी दीपक पटेल एवं मोंटी जाधव ने दी।