जिला परिषद स्थाई समितियों का निर्वाचन हुआ सम्पन्न
जिला परिषद स्थाई समितियों का निर्वाचन हुआ सम्पन्न
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर,जिला परिषद डूंगरपुर की स्थाई समितियों के सदस्य एवं अध्यक्षों का निर्वाचन शुक्रवार को निर्विरोध संपन्न कराया गया। निर्वाचन निर्विरोध संपन्न कराया जाकर नियमों में दिए गए प्रावधानों अनुसार स्थाई समितियों का गठन किया गया। स्थाई समिति संपन्न होने के बाद समस्त नवनिर्वाचित स्थाई समिति सदस्यों अध्यक्षों का माल्यार्पण कर जिला प्रमुख सुर्या अहारी ने स्वागत किया। बैठक में निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजलि राजोरिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर, सहायक मतगणना अधिकारी विनायक बंधु चौबीसा सहायक अभियंता जिला परिषद डूंगरपुर, सहायक विकास अधिकारी उत्पल श्रीमाल, धुलेश्वर रोत, नरेश यादव, बाबू सिंह मीणा, विशाल टेलर, लोकेंद्र सिंह, महिपाल खांट, सुरेंद्र सिंह, शीतल ननोमा, देवी लाल रोत आदि उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने बताया कि प्रशासन एवं स्थापन समिति में पदेन सदस्य एवं अध्यक्ष श्रीमती सूर्या अहारी तथा माया कलासुआ वरदा, रेखा रोत वार्ड नंबर 14, नर्वदा कोटेड मेताली कमलेश कुमार अहारी नगरिया पंचेला सदस्य तथा कांतिलाल डोडियार ठाकरडा, सुरमाल रोत कोलखंडा, सुरता परमार बिलडी, हरीश अहारी भीलूड़ा पदेन सदस्य निर्वाचित किए गए। इसी प्रकार वित्त एवं कराधारान समिति में कांतिलाल डोडरिया ठाकरडा अध्यक्ष, पन्ना लाल यादव डंूका, मोहम्मद सलीम पीठ, अनिल कुमार कटारा कुआं, विमला मीना बनकोड़ा सदस्य निर्वाचित किए गए। विकास एवं उत्पादन समिति में सुरमाल रोत कोलखंडा अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार सरोदा, पार्वती मीणा साबला, गीता देवी निठाउवा, रोहित मीणा रामगढ़ सदस्य निर्वाचित किए गए। शिक्षा समिति हेतु श्रीमती सुरता परमार बिलडी अध्यक्ष, रामदेव डामोर करावाडा, वीणा कटारा सीमलवाड़ा, जयचंद आमलिया गैंजी, कृपा मेणात चुंडावाडा सदस्य, स्वास्थ्य एवं जल प्रदाय समिति हरीश अहारी भीलूड़ा अध्यक्ष, कांता डामोर गुंदलारा, हामजी मनात कनबा, गौतमलाल पूंजपुर, पार्वती डोडा देवल खास तथा ग्रामीण विकास समिति श्रीमती सूर्या अहारी गलियाकोट पदेन सदस्य एवं पदेन अध्यक्ष, श्रीमती रेख कलासुआ थाणा, वीणा दायमा पुनाली, मोहम्मद सलीम पीठ तथा पन्ना लाल यादव डूंगा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए।