राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने करा घोटाला

भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस के प्रति किया धरना प्रदर्शन

राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने करा घोटाला
मीडियाकर्मी महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने करा घोटाला

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

आज 28 जुलाई को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जले सिंह के नेतृत्व में कार्यकताओं द्वारा ras परिणाम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ओर मंत्री गोविंद डोटासरा द्वारा धांधली कर अपने रिश्तेदारों को इंटरव्यू में अच्छी मेरिट दिलवाने के विरोधस्वरूप नगली सर्किल पर ऐसी निकम्मी ओर युवा विरोधी गहलोत सरकार को हटाने के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री जीतू गुर्जर व रजनीश जैमन रहे। जलेसिंह ने कहा कि गहलोत सरकार मेहनत से पास होने वाले युवाओ के साथ धोखा कर रही है जिसको राजस्थान का युवा बर्दास्त नही करेगा प्रत्येक मण्डल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे इस अवसर सुरेश मेहता जिला मंत्री जितेंद्र राठौर मण्डल अध्यक्ष राहुल पांचाल जिला उपाध्यक्ष राजीव प्रजापत सागर यादव उज्ज्वल अग्रवाल सोनू जायसवाल लक्ष्य आहूजा प्रियांश अरोड़ा यसोधन आशुतोष शर्मा नंन्दू बना जिला मंत्री मोहन जांगिड़ लोकेश शर्मा जीतू चौधरी सुरेंद्र शर्मा रोहित योगी विक्रम शर्मा आर डी शर्मा राजवीर यादव सोनी हिमांशु रसिया आनन्द शेखावत दक्ष पंडित हितेंद्र प्रधान प्रिंस मीणा दिलीप नरूका शीलचनद यादव अमित कश्मीरी महेंद्र सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।