बैंकिंग सेवा में भी आत्मनिर्भर बनेगी सखी मंडल की बहन 

बैंकिंग सेवा में भी आत्मनिर्भर बनेगी सखी मंडल की बहन 
CSC DISTRICT MANAGER

KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)

पलामू जिले के चियाँकी स्थिति सीएलएफ बिल्डिंग में सखी मंडल की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और नई तकनीक से रुपये का आदान प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रशिक्षण का आयोजन गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सखी मंडल में कार्यरत बहनों को डीजी पे से जोड़कर बैंकिंग कार्य सरल और दक्ष बनाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ईपीएस की सुविधा तथा उपयोग की जानकारी दी गई। कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सखी मंडल को बायोमैट्रिक्स डिवाइस का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ एस एच जी समूह की दीदी को प्रज्ञा केंद्र संचालक के रूप में कार्य करने और बैंकिंग सेवा के अंतर्गत डीजी पे से भुगतान का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में बीपीओ एफ आई सतबरवा कौशल सिंह बी पि ओ एफ आई मेदनीनगर अमोद सिंह, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार तथा सदर मेदनीनगर, सतबरवा और लेस्लीगंज के एस एस जी समूह की बहने भी इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुई।