कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने 35 नंबर वार्ड का किया दौरा
नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने बढ़ती हुई महंगाई के बारे में अवाज उठायीनगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने बढ़ती हुई महंगाई के बारे में अवाज उठायी
कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने 35 नंबर वार्ड का किया दौरा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता एवं जिला काँग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गोपाल दास खटीक एवं नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी द्वारा वार्ड नं 35 का दौरा कर आम जनता की समस्याओं का जायजा लिया गया। कांग्रेस के युवा नेता एवं वार्ड नं 35 के पार्षद अंशुल सैनी ने बताया कि सभापति बीना गुप्ता का आम जनता द्वारा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया और जनसमस्याओं से उनको अवगत कराया गया। सभापति बीना गुप्ता ने आमजन की मांगों पर आश्वस्त किया कि आपके वार्ड नं 35 के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जावेगी। आपने अपने वार्ड में राजस्थान में सबसे कम उम्र के ईमानदार और शिक्षित युवा को पार्षद बना कर भेजा हैं ठीक उसी तरह से नगर परिषद भी सबसे कम समय में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य यहाँ करवायेगी।आपके वार्ड में दो चिन्हित कच्ची बस्तियों सोनावा उत्तरी और सोनावा दक्षिणी के पहाड़ी इलाकों बसे सुविधाओं को तरसते मज़दूर एवं ग़रीब तबके के दलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्गों लोग बहुतायत में रहते हैं।जिला काँग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अलवर विधानसभा प्रभारी गोपाल दास खटीक ने कहा कि इस वार्ड के मतदाताओं ने हमेशा काँग्रेस पार्टी का हाथ थामे रखा है हमेशा काँग्रेस को जिताया हैं काँग्रेस पार्टी भी इस वार्ड में विकास में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने देगी। नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने खाद्य सुरक्षा योजना के पात्रता धारक खाध सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने वंचित लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की करीबन एक डेड़ वर्ष से बन्द पड़ी वेबसाइट को केन्द्र से खुलवाने के लिए कई बार पत्र लिखे जा चुके है। हाल ही में फ़िर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की ओर से पुनः पत्र लिखकर वंचित परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की है। फ़िर भी उद्योगपतियों की नरेन्द्र मोदी सरकार नहीं चेती तो हम सब मिलकर अपना हक़ लेने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे जिसके लिए आप सभी तैयार रहें शीघ्र ही महिला काँग्रेस आंदोलन करेगी।पार्षद अंशुल सैनी ने बताया कि सभापति बीना गुप्ता के वार्ड 35 के दौरे में जिला काँग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अलवर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गोपाल दास खटीक नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव महेन्द्र सैनी पार्षद सोमोती रामोतार कोली बिजेन्द्र साईवाल लालचन्द मीणा नत्थू राम मीणा हरिकिशन मीणा ईश्वर लाल सैनी किशन लाल हेमंत कांवत कौशल्या मीणा कमला मीणा रामा देवी सैनी संगीता सैनी मीरा सैनी चमेली देवी सैनी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।