रमपुरा में बन रहे हिंदू बरात घर का विधायक ठुकराल ने किया निरीक्षण
रूद्रपुर...रम्पुरा वार्ड नंबर 22 में 97 लाख की लागत से बन रहे हिंदू बरात घर का विधायक राजकुमार ठुकराल में निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ रूद्रपुर की विभिन्न बस्तियों में भी प्राथमिकता से विकास कार्य कराये जा रहे है। श्री ठुकराल ने कहा कि रम्पुरा के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बनने से लेकर दो बार विधायक बनने तक उन्होंने रम्पुरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी भविष्य में रम्पुरा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर की सबसे बड़ी नजूल भूमि की समस्या का जो संकल्प उन्होंने लिया था वह पूरा हो गया है। प्रशासन ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जल्द ही नई नजूल नीति का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा। श्री ठुकराल ने कहा कि शहर की अन्य समस्याआंे के निस्तारण के लिए भी वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रम्पुरा में बारात घर में की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी जनहित में 97 लाख रूपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है जल्द ही इसका निर्माण पूरा होने के बाद रम्पुरा के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस दोरान विपिन शर्मा विट्टू, नत्थू लाल गुप्ता, खेता लाल पाल, रघुवर दास गुप्ता, रतनलाल पाल, शैलेंद्र कोली, हिम्मत राम कोली, दिवाकर, पार्षद रामकिशन कोली, रामसेवक कोेली,संतोष दिवाकर, कांति कोली, सुदामा कोली, अनूप देवनाथ, चंद्रपाल कोली, कमल सैनी,सत्ता, प्रेम सिंह बाल्मीकि, विशाल कोली, मुकेश कोली, मोरपाल, दिवाकर, मोंटी शर्मा, आनंद सिंह नेगी, ज्ञान सिंह, कोली, अमित कुमार, राकेश कुमार, गौरव पांडे आदि मौजूद थे।