मोदी सरकार के खिलाफ राकेश टिकैत ने एकजुट होने का किया ऐलान

ग्रामीणों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

मोदी सरकार के खिलाफ राकेश टिकैत ने एकजुट होने का किया ऐलान
बडो़द अलवर राजस्थान

मोदी सरकार के खिलाफ राकेश टिकैत ने एकजुट होने का किया ऐलान

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बडोद अलवर राजस्थान शनिवार को सुबह करीब दस बजे भारत किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत बोंद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज के आवास पर ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियो से मुलाकात की । मौके पर ग्राम पंचायत बोंद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज एंव ग्रामीणों ने राकेश टिकैत एंव पदाधिकारियों का माल्यार्पण एंव साफा पहनाकर स्वागत किया । तत्पश्चात भारत किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियो से रूबरू हुए और उनसे वर्तमान हालातों की जानकारी ली ।

वहीं हमारे स्थानीय संवाददाता मनीष सोनी से पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत का किसान ना ही कमज़ोर था ना ही कमज़ोर है । और ना ही रहेगा । किसान आंदोलन जारी रहेगा अभी आठ महिने ही हुए हैं । अभी 43 माह किसान आंदोलन और चलेगा । राठ क्षेत्र के किसानों से रूबरू होकर उनसे वर्तमान हालातों की जानकारी भी ले रहे हैं । मांगे पूरी नहीं होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा । मौके पर बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही । इस दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला पूर्व उपसरपंच छोटेलाल भारद्वाज पूर्व शिक्षाविद् नवरत्न शर्मा कैलाश चौहान मेघसिंह चौहान सुरेन्द्र सोनी महिपाल सिंह डिलर हवासिंह मीणा जगदीश चौहान राधेश्याम लखेरा इशान सिंह सहित किसान यूनियन से जुड़े अशोक घाटियाल बेली भाटी अनूज चौधरी बब्लू यादव योगेश शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।