भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया
विधायक संजय शर्मा एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरूका ने पुलिस प्रशासन की विफलता पर रोष जताया दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर भाजपा अलवर शहर के केशव मंडल की ओर से नाबालिग बालिका से हुई के घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । केशव मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के बताया कि सात दिन हो जाने के बाद भी इस घटना का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है । इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरूका ने पुलिस प्रशासन की विफलता पर रोष जताया । उन्होंने कहा कि अलवर जिले को दो भागों में बाटने के बाद भी जिले में अपराधों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है । दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है । इस विरोध प्रदर्शन में मीना सैनी सुनीता मीणा प्रमोद विजय दीपक पंडित जितेन्द्र राठौड ओम प्रकाश शर्मा राजेन्द्र कसाना रामोतार शर्मा और जीतू चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता थे ।