नरेन्द्र मीणा और ठेकेदारों के ट्रैप होने की कार्रवाई की निर्दलीय पार्षद नगर परिषद पहुंचे

नगर परिषद बोर्ड पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े और एसीबी की कार्रवाई की सराहना की पार्षदों के वार्डों में 9 से 10 लाख रुपए के ही निर्माण कार्यों की निविदाएं लगाई है

नरेन्द्र मीणा और ठेकेदारों के ट्रैप होने की कार्रवाई की निर्दलीय पार्षद नगर परिषद पहुंचे
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

नरेन्द्र मीणा और ठेकेदारों के ट्रैप होने की कार्रवाई की निर्दलीय पार्षद नगर परिषद पहुंचे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर कांग्रेस पार्षद नरेन्द्र मीणा और ठेकेदारों के ट्रैप होने की कार्रवाई की सूचना मिलते ही भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद नगर परिषद पहुंचे । काफी देर तक पार्षद आपस में बातचीत कर माजरा W समझते रहे । एसीबी की कार्रवाई की पुष्टि के बाद भाजपा और निर्दलीय कई पार्षद खुश नजर आए । नेता प्रतिपक्ष सतीश यादव अजय पूनिया और अरुण जैन ने नगर परिषद बोर्ड पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े और एसीबी की कार्रवाई की सराहना की । वहीं नगर परिषद कार्यालय में इस कार्रवाई से सन्नाटा पसर गया । पार्षद अजय पूनिया ने कहा नगर परिषद बोर्ड ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए 15 करोड़ रुपए की निविदाओं में भेदभाव बरता है । 65 में से 23-24 वार्डों में कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में 30-30 लाख रुपए के काम लगाए हैं तथा भाजपा व भाजपा समर्थित पार्षदों के वार्डों में 9 से 10 लाख रुपए के ही निर्माण कार्यों की निविदाएं लगाई है । इन निविदाओं में कई काम ऐसे लगाए हैं । जिनमें सीधे सीधे भ्रष्टाचार की संभावना है ।