लॉकडाउन मे बड़े बिजली बिल का हो रहा जम कर विरोध

पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी समर्थको के साथ पहुचे एम पी ई बी कार्यालय

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश

लॉकडाउन मे बड़े बिजली बिल के विरोध मे भाजपा के पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने आज ओद्यौगिक क्षेत्र के एम पी ई बी जाकर बड़े हुए बिल का विरोध किया ओर अधिकारियो से चर्चा कर उन्हें बताया की जिनके बिल 300 आते थे आज 3000 कैसे आए हैं उन्होंने अधिकारियो को अवगत कराते हुए कहा की किसी का भी कनेक्शन काटने से पहले उनके बिल का निवारण करना वो आज अपने समर्थको के साथ एम पी ई बी कार्यालय पहुचे