बड़ती बेरोजगारी, महंगाई, जासूसी कांड एवं अन्नदाताओं के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का संसद घेराव

बड़ती बेरोजगारी, महंगाई, जासूसी कांड एवं अन्नदाताओं के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का संसद घेराव

बड़ती बेरोजगारी, महंगाई, जासूसी कांड एवं अन्नदाताओं के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का संसद घेराव

ktg samachar उज्जैन मध्यप्रदेश से शेखर परमार की रिपोर्ट

उज्जैन / भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आवाहन पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण दिल्ली में होने वाले संसद घेराव मे भाग लेने के लिए रवाना हुए ।

यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि अन्नदाताओं पर हो रहे अत्याचार, पेट्रोल डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के आसमान छूते दाम बढ़ती बेरोजगारी के विरोधस्वरूप व किसान आंदोलन के समर्थन में संसद घेराव भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए सेकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रेल एवं चौपहिया वाहनों से रवाना हुए जिसमें प्रमुख रुप से युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सय्यद बिलाल ,रवि यादव ,मयंक नागर ,हर्ष नामदेव,अर्पित यादव शाकिर खान ,शाकिर छिपा,बंटी शाह ,ईश्वर अंजना ,विशु यादव , यशवंत चौहान ,जुबेर मेव ,नदीम शाह ,अरुण शर्मा, पवन मालवीय ,रिज़वान खान ,महेश देवड़ा ,चेतन पाटीदार ,नवीन बलदिया ,शादाब कुरेशी ,जुबेर खान ,जमिल अहमद , सागर गुंजाल ,फिर्दोश पठान , अरबाज़ खान सहित सैकड़ों साथी रवाना हुए ।