अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर प्रथम डॉ. सुनिता पंकज को ज्ञापन सौपा

भाजपा जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा व जिला मंत्री जितेन्दष राठौड को 10 दिवस में उपरोक्त की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर प्रथम डॉ. सुनिता पंकज को ज्ञापन सौपा
मीडियाकर्मी महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर प्रथम डॉ. सुनिता पंकज को ज्ञापन सौपा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर भाजपा अलवर दक्षिण के जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा व जिला मंत्री जितेन्दष राठौड के नेतृत्व में युवा संघर्ष समिति अकबरपुर अलवर द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर प्रथम डॉ. सुनिता पंकज को ज्ञापन सौपा । राठौड ने बताया कि ज्ञापन में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र उमरैण से भृतहरि धाम व सिल्लीसेढ़ से गरवा तक लगभग 100 गाँवों में लाईट की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं आती हैं और इस क्षेत्र में बिजली की कटौती भी अधिक होती है जबकि उसी क्षेत्र में उमरैण व अकबरपुर में 24 घण्टे लाईट आती है । बिजली कटौती अधिक होने से इस क्षेत्र में निवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता । साथ ही ज्ञापन में निम्न समस्याओं से भी अवगत कराया इस क्षेत्र में बन्दरों का अन्तक है बन्दरों के कारण कई ग्रामवासियों की मृत्यु तक हो चुकी है तथा अवारा पशुओं का प्रकोप भी अधिक होने के कारण स्थानीय किसानों की फसलों का बहुत अधिक नुकसान हो रहा है सिलीसेढ़ से गरवा तथा अकबर पुर से भृतहरि तक की सड़क बिलकुल टूटी हुइ है जबकि इस क्षेत्र में पर्यटकों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है सडक टूटी होने से ग्रामीण वासियों व पर्यटको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस क्षेत्र में निवासियों के पास राशन कार्ड तो है परन्तु खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडा नहीं होने से गरीब तबके लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है इससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है । उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर को ज्ञापन सौप कर मांग की है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर प्रथम ने 10 दिवस में उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा ने कहा कि यदि 10 दिवस में उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर नआन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी । आज ज्ञापन सौपने वालों में सरपंच भवेन्द पटेल पंडित नत्थुराम शास्त्री भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विजय भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव कृष्णा खण्डेलवाल एस.सी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम किराड़ बूथ अध्यक्ष रामजी लाल कजोड मल गुर्जर आरती बहुगुणा मोनू शर्मा रमेश जाटव विक्की प्रधान देवेन्द्र रसगणिया निरज अवारिया हनुमान शर्मा रत्ती राम यादव आदि उपस्थित रहे।