राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में शिविरों का आयोजन किया

जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल सांटोलिया ने बताया कि शिविर में चार कंनियों द्वारा 359 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में शिविरों का आयोजन किया
अलवर राजस्थान

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में शिविरों का आयोजन किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थानागाजी में एक दिवसीय रोजगार शिविर का उद्घाटन थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीना नगर पालिका चेयरमेन चौथमल सैनी तथा उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने किया । थानागाजी विधायक मीना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें अपने संस्थान में रोजगार प्रदान किया जा रहा है । उन्होंनें युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा कम्पनियों को श्रमिक कल्याण सकारात्कता का संदेश दिया । जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल सांटोलिया ने बताया कि शिविर में चार कंनियों द्वारा 359 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया जिसमें से मुशासी ऑटो पार्ट्स प्रा. लि. बावल द्वारा 148 सुपरनोवा ऑटोलाइट लि. चौपानकी भिवाडी द्वारा 63 हीरो मोटोकार्फ लि. नीमराना द्वारा 22 तथा एकता एन्टरप्राइजेज गुरुग्राम द्वारा 126 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया ।