15 सितम्बर होगा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन

15 सितम्बर होगा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन केटीजी समाचार

15 सितम्बर होगा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन

15 सितम्बर होगा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन
 
केटीजी- समाचार सिंगरौली
राजेश वर्मा हेड इंचार्ज

  जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग का जिले मे आगमन 15 सितम्बर को होगा । 

मंत्री श्री सिंह 15 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे पन्ना से सिंगरौली के प्रस्थान करेगे और वही शायं 4:30 बजे सिंगरौली आगमन सूर्या भवन में  प्रभारी मंत्री शांय 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेगे और वही शांय 7:00 बजे भाजपा पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक सूर्या भवन एवं रात्रि विश्राम करेंगे ।

वही प्रभारी मंत्री श्री सिंह 16 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे सूर्या भवन से ज्वालामुखी मंदिर के लिये प्रस्थान करेगे और वही 10:15 बजे ज्वालामुखी मंदिर आगमन 10:30 बजे ज्वालामुखी मंदिर से ग्राम पंचायत खिरवा के लिये प्रस्थान, 11:00 बजे खिरवा आगमन एवं खिरवा चतरी सड़क मार्ग के शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होगे और 11:45 बजे टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण दोपहर 12:15 बजे दुधमनिया नौगई सड़क मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होगे और दोपहर 1:45 बजे सूर्या भवन आगमन एवं आरक्षित, और  शाम 3:00 बजे भाजपा कार्यालय आगमन एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगे और शाम 3:30 बजे विन्ध्यनगर से जीर के लिए प्रस्थान शांय 4:00 बजे जीर आगमन एवं जीर लंघाडोल सड़क मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होगे और शायं 4:45 बजे माड़ा ईको पार्क का भ्रमण, शांय 5:17 बजे सूर्या भवन हेतु प्रस्थान, शांय 6:00 बजे सूर्या भवन आगमन 6:45 बजे सूर्या भवन से बरगवा रेलवे स्टेशन हेतु प्रस्थान, शायं 7:35 बजे बरगवा से ट्रेन द्वारा भोपाल हेतु प्रस्थान  एवं 17 सितम्बर को प्रातः 7:10 बजे भोपाल आगमन होगा ।