देवास मे क़ानून व्यवस्था की खुल रही पोल
देवास मे लॉकडाउन खुलते ही अपराधियों ने क़ानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ाई
KTG समाचार :आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास जैसे ही लॉक डाउन में 1 जून से ढील दी गई वैसे ही कानून व्यवस्था की पोल खुलती चली गई चार दिन में ही तीन जगह गोली कांड हुआ दो लोग मारे गए एक व्यक्ति घायल हुआ जुआ, सट्टा , चोरी के साथ ही अवैध रेत खनन वालों के हौसले पहले से ही बुलंद है साथ ही समाज को बेशर्म कर देने वाली वेश्यावृत्ति का रैकेट का खुलासा भी कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था की कमजोरी दर्शाता है की चलो देवास जिले में वहां पर कुछ नहीं होगा दिल्ली से आकर कुछ लड़के लड़कियां होटल में ठहरते हैं और दलालों के माध्यम से देह व्यापार करते हैं । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कोरोना काल के बाद लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही लचर हुई कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि यह बहुत ही चिंतनीय है ऐसा लगता है कि अपराधियों का खौफ पुलिस पर से पूरी तरह उठ गया है कानून हाथ में लेना आम बात हो गई है। इससे पहले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं थे । एक और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा दूसरी और अपराधी अपराध करते ही चले जा रहे हैं कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक श्री शिवदयाल सिंह मांग की है कि उन्हें सड़कों पर आना पड़ेगा और सत्ता से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों को पुलिस की ताकत दिखाना पड़ेगी। पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण 50 दिन का लॉक डाउन से सारे व्यापार व्यवसाय पूरी तरह से बन्द थे । लोग बीमारी के साथ रोजी-रोटी से भी संघर्ष कर रहे हैं दूसरी ओर अपराधियों की इस तरह की कारगुजारी से आज समाज में दहशत का माहौल है । समय रहते शीघ्र ही सख्त कदम उठाए जाए । कानून का राज स्थापित कर शांति का वातावरण निर्मित करें