भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सभापति की कार्यशैली को सराहा

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सभापति की कार्यशैली को सराहा

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सभापति की कार्यशैली को सराहा

नगरपरिषद में पार्षदों की हुई बैठक,सभी ने मिलकर कहा शहरी विकास हेतु हम सब कटिबद्ध KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। शहरी विकास के साथ शहरी जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नगरपरिषद का वर्तमान बोर्ड कार्य कर रहा है और सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व वर्तमान बोर्ड द्वारा शहर में विकास के कार्य शुरू हो चुके है,हम सभी पार्षद इस वर्तमान बोर्ड में पूर्ण आस्था और निष्ठा रखते है ये बात मंगलवार को नगरपरिषद में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सभापति से कही। मंगलवार को सभापति अमृत कलासुआ की अध्यक्षता में नगरपरिषद में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे शहरी स्वच्छता और आने वाले माह में किये जाने वाले कार्यो को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सभापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वर्तमान बोर्ड शहरी सपनो को साकार करने हेतु संकल्पित है और शहर को नए आयाम देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है,मेरे बोर्ड के सभी साथी निरन्तर मेरे सम्पर्क में रहते है और हम सभी मिलकर शहर के समस्त वार्डो में विकास,स्वच्छता और सुंदरता को लेकर प्रतिदिन वार्डो की मुलभुत समस्या को लेकर चर्चा करते है और एक एक वार्ड में प्रत्येक समस्या के समाधान का कार्य कर रहे है। सभापति ने कहा कि वर्तमान बोर्ड के मेरे सभी साथी मिलजुलकर कार्य कर रहे और स्वयं वार्डो में भ्रमण कर वार्ड की समस्या को नगरपरिषद से अवगत कराकर तत्काल कार्य का समाधान कर रहे है कोरोना के कारण निश्चित ही विकास के कार्य हम शुरू नहीं कर पाए है पर बहुत जल्दी हर वार्ड में विकास को लेकर कार्य की योजना बना दी गयी और जल्दी समस्त 40 वार्डो में विकास कार्य शुरू कर दिए जायेगे। उन्होंने कहा कि हर वार्ड की समस्या को नगरपरिषद का कार्मिक प्राथमिकता से हल कर रहा है कुछ कार्य हो सकते है जिनमे देरी हो रही है पर समय रहते हुए उनका भी समाधान किया जा रहा है। बोर्ड का प्रत्येक साथी शहरी विकास में अग्रसर है हर साथी के सुझाव को नगरपरिषद में पार्षद साथियो के साथ सांझा करके उसको करने पर विचार किया जा रहा है शहरवासियों के सपनो को पूर्ण करने हेतु नगरपरिषद का वर्तमान कटिबद्ध था और कटिबद्ध रहेगा। वही पार्षदों ने सभापति की कार्यशैली में विश्वास जताते हुए कहा कि सभापति की कार्यशैली निश्चित ही कार्य को तत्काल समपादित करने की है हमारे द्वारा वार्ड हेतु जो भी समस्या बताई गयी उनका तत्काल निवारण उन्होंने करवाया है वही उपसभापति सुदर्शन ने कहा सभापति आज के कार्य को आज ही सम्पादित करने का कार्य करते है वह शहरी विकास और शहर की हर समस्या को हमसे सांझा करते हुए उनके नेतृत्व में हमारा शहर प्रदेश सहित देश में गौरवान्वित होंगा। इस अवसर पर पार्षद कांतिलाल कोटेड़, नरेश यादव, नीलम जैन, भूपेश शर्मा, बाबूलाल श्रीमाल, भरत जोशी, पंकज जैन, अशोक चौबीसा, भावना राव, हीना जोशी, इंदिरा जैन, लीला देवी डामोर, जयेश लोधावरा, ब्रिजेश सोमपुरा, सूर्य सिंह राठौड़, डायालाल पाटीदार, जितेंद्र भोई, मोहनलाल जैन, भानुकुमार सेवक मौजूद रहे।