पंचायत के चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा में मारी पटक
कांग्रेसियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाये
पंचायत के चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा में मारी पटक
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजस्थान छह जिलों के पंचायत चुनावों में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन 231 सीटें जीतीं भाजपा को 186 मिलीं राजस्थान के छह जिलों में पंचायत चुनाव की मतणगना शनिवार सुबह शुरू हुई । दोपहर तक आए नतीजों के अनुसार जोधपुर जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली थी वहीं 78 पंचायत समितियों की 1564 सीटों में से उसने 231 सीटें जीत लीं जबकि भाजपा को 186 सीटें हासिल हुईं । आरएलपी को 16 तो बसपा को तीन सीटें मिलीं । 111 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है । जिला परिषद की कुल 200 सीटों में से अब तक सिर्फ एक सीट के नतीजे आए हैं । वह भी कांग्रेस ने जीती है । इन जिलों में 26 अगस्त 29 अगस्त व 1 सितंबर को मतदान हुआ था । तीन चरणों में हुए चुनाव में छह जिला परिषदोंकांग्रेस की 200 सीटों 78 पंचायत समितियों की 1564 सीटों के लिए वोट पड़े थे । जहां चुनाव हुए वो जिले हैं भरतपुर दौसा जयपुर जोधपुर सवाई माधोपुर व सिरोही।