प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ओबोसी मोर्चा ने हल्ला बोला।
प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ओबोसी मोर्चा ने हल्ला बोला
महँगी बिजली से जनता की कमर तोड़ने का सरकार पर लगाया आरोप।राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के आव्हान पर इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा और उनके विभिन्न संगठनो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़को पर उतरे हुए है। रोजाना गहलोत सरकार के खिलाफ जनता के हित मे सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा के सभी संगठन हल्ला बोल राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप रहे है।इसी क्रम में भाजपा जिला ओबोसी मोर्चा ने भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।सरकार के खिलाफ किये जा रहे धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सुशील कटारा ने प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बलात्कार समेत कई मुद्दों पर हमला बोला। पूर्व वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे कटारा ने अपने कार्यालय में गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने का दावा करते हुए अन्य प्रदेशों की तुलना में राज्य में सबसे महँगी बिजली सरकार द्वारा जनता को उपलब्ध करवाने पर गरीबो की हालत खराब कर दी है कहते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।