भारतीय जनता पार्टी मंडल घट्टिया की कार्यसमिति की बैठक संपन्न
भारतीय जनता पार्टी मंडल घट्टिया की कार्यसमिति की बैठक ग्राम झितरखेड़ी के डुदेश्वर महादेव मंदिर मैं संपन्न हुई, बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियो का परिचय नरेंद्र सिंह जलवा द्वारा किया कराया गया, जिसमें प्रथम मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह जी कराड़ा विशेष अतिथि एवं वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय एवं पूर्व विधायक सतीश जी मालवीय का परिचय कराया गया, मंडल के प्रभारी एवं उज्जैन जिले के महामंत्री नाहर सिंह जी ,पूर्व जिला महामंत्री यशोदा बैरागी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह उमठ ,पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह जी सोलंकी ,जगदीश नारायण त्रिवेदी, मेहरबान सिंह जी भाई जी, ओजस्वी वक्ता एवं अधिवक्ता दिग्पाल सिंह जी आदि वरिष्ठ वक्ताओं का परिचय कराया गया, स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह जी कराड़ा द्वारा पढ़ा गया, इसके बाद गोविंद जी शर्मा द्वारा शोक प्रस्ताव लाया गया जिसमें कोरोना काल में काल के गाल में समाए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों का 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, भाजपा की मंडल मंत्री मंजू जी वर्मा द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को एवं योजनाओं को आम जनमानस तक अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके इसके हेतु भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं का पीड़ित व्यक्ति तक पहुंच कर उसे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके यह प्रयास किया जाए यह प्रस्ताव लाया गया, प्रस्ताव का समर्थन प्रस्ताव मूलचंद जी पाटीदार द्वारा लाया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया, भाजपा मंडल प्रभारी एवं जिला के महामंत्री नाहर सिंह जी द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति पर चर्चा की एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के कर्तव्य एवं अनुशासन आदि की चर्चा की।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मंडल के महामंत्री हरि सिंह जी ने किया, वही आभार पूर्व सरपंच दिनेश जी पाटीदार ने माना, यह जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी नवीन कुशवाहा द्वारा दी गई।