नैहडा उत्थान एवं विकास मंच की बैठक आयोजित
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हनुमान मंदिर पर 21 पौधे भी लगायें
नैहडा उत्थान एवं विकास मंच की बैठक आयोजित
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
टहला राजगढ़ टहला क्षेत्र के नैहडा विकास मंच टहला के सदस्यों की बैठक रविवार को सिद्ध का तिबारा अजबगढ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीताराम मीना व्याख्याता ने की। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत समरा के सरपंच की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि कांतीप्रसाद मीणा विधायक थानागाजी के नेतृत्व में समरा मे समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया। मिटिंग में नैहडा उत्थान एवं विकास मंच की कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। इस मोके पर कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हनुमान मंदिर पर 21 पौधे भी लगायें। विश्व आदिवासी दिवस पर नैहडा क्षेत्र में विभिन्न जगह सार्वजनिक स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक और वृक्षारोपण के संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार करने के साथ आदिवासी संस्कृति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर रामप्रसाद मीना रमेश डुमेडा रत्नेश एडवोकेट रामोवतार सरपंच समरा सियाराम डुमेडा सीताराम मेवाल पी आर मीणा प्रकाश बुद्धपुरा हीरालाल मुकेश मीना के आर मीना पवन कुमार मीना रतन सत्यनारायण भागीरथ किरोड़ी विश्राम खैरु अंगारी आदि उपस्थित रहे।